मालिक बनना है तो पहले मालिक की तरह सोचना सीखो । [ If you want to become a Boss, first learn to think like a Boss ]

मालिक बनना है तो पहले मालिक की तरह सोचना सीखो । [ If you want to become a Boss, first learn to think like a Boss ]


    👳हिंदी भाषा में पढ़ें ।

    मालिक बनना है तो पहले मालिक की तरह सोचना सीखो । [ If you want to become a Boss, first learn to think like a Boss ]

    किसी ने बड़े ही कमाल की बात कही है के अगर आप अपना वक़्त बदलना चाहते हो तो वक़्त को भी जरा सा वक़्त दो...

    एक बार की बात है दो लड़के अपने-अपने गाँव से आकर एक साथ रह रहे थे ।

    दोनों साथ साथ रहते खाते पढ़ाई करते । दोनों कोचिंग के लिए भी साथ साथ जय करते थे पैदल ही ।

    काफी टाइम बीत गया उन्हें लगा के उनकी लाइफ में कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता । पर पढ़ाई दोनों मन लगाकर कर रहे थे ।

    आखिरकार रिजल्ट आया दोनों अच्छे नंबरो से पास हुए और दोनों की ही अलग अलग ज़िलों में सरकारी नौकरी भी लग गयी ।

    15 साल बाद । अचानक संयोग से दोनों ने ही सोचा के चलो नौकरी छोड़कर अपना ही काम किया जाए ।

     एक पहले वाले ने एक काम शुरू किया और धीरे धीरे उसकी कंपनी चलने लगी, बड़ी होने लगी तरक्की होने लगी ।

    दूसरे वाले का काम नहीं बन पाया तो उसने सोचा के उसके लिए कॉर्पोरेट कंपनियाँ ही बनी है ।

    अब वो प्राइवेट कंपनियों में इंटरव्यू देता रहा और उसका सिलेक्शन नहीं हो पाया ।

    एक दिन ऐसे ही वो बैठा हुआ था । और उसने अखबार में देखा के एक एडवर्टाइजमेंट छपी हुई थी । और उसी में उसके उसी दोस्त की फोयो और उसके नीचे कंपनी का नाम, उसके दोस्त का नाम और उसके आगे लिखा हुआ था "मैनेजिंग डायरेक्टर"...

    तो उसे बड़ी ही खुशी हुई के मेरे दोस्त की कंपनी खुल गयी है । और वो अब इतना बड़ा आदमी बन गया है ।

    अब उसने सोचा के चलो क्यूँ का दोस्त के पास ही जाकर जॉब के लिए कोशिश की जाए ।

    अब वहां पहुँचा और गॉर्ड से बात करी तो गॉर्ड ने बताया के साहब तो बहौत ही बिजी रहते हैं । शायद ही आपसे मिल पाएं ।

    किस्मत से उसी वक़्त वो दोस्त वहीं से गुजर रहा था और उसने उसे पहचान लिया और बोला के अरे मेरे भाई कहाँ थे इतने दिन तक? बड़े ही दिन बाद मिलने आये हो? क्या चल रहा है?

    तो उसने बताया के कुछ नहीं यार बस मैंने भी जॉब छोड़ दी है और अब उसी की तलाश में हूँ। क्या मैं तुम्हारी कंपनी में जॉब कर सकता हूँ ?

    तो पहले वाले ने भी बोला के अरे ज़रूर, तुम आओ और जिस प्रोफाइल में भी तुम चाहो वहां काम करो तुम्हारी अपनी ही कंपनी समझो ।

    अब इस लड़के ने उस दोस्त की कंपनी में काम करना शुरू कर दिया सब कुछ बिल्कुल ठीक चल रहा था ।

    फिर से पहले ही जैसी दोस्ती हो गयी ।

    अब एक दिन साथ में घूमते हुए इस वाले लड़के ने पहले वाले दोस्त से पूछा के भाई एक बात बताओ?
    हम दोनों ने ही साथ साथ एक ही पढ़ाई करी...
    दोनों ने ही साथ साथ एग्जाम क्लियर किये...
    दोनों की इंटेलिजेंस यानी बुद्धि भी एक जैसी है...

    तो ऐसा क्या हुआ के आज तुम यहाँ पहुँच गए और मैं तुम्हारी ही कंपनी में काम कर रहा हूँ।

    ऐसा क्यूँ है भाई?

    तो फिर उस पहले वाले लड़के ने जो बताया, वो जरा ध्यान से सुनिएगा ।

    उस लड़के ने कहा के तुम्हे याद है के जब हम दोनों साथ में पैदल-पैदल जाया करते थे । जब हम संघर्ष के दिन बिता रहे थे ।

    दूसरा बोला "हाँ भाई बिल्कुल याद है" ।

    पहला लड़का बोला के "ऐसे ही हम एक दिन जा रहे थे और आधे रास्ते तक पहुँचने के बाद मुझे याद आया था के हम कमरे का पंखा बंद करना भूल गए है । चलो वापस चलकर पंखा बंद करके आते हैं । फिर कोचिंग पर चलेंगे ।"

    तो तुमने मुझसे कहा था के "अरे छोड़ ना यार । क्या फर्क पड़ता है । हमारा क्या जाता है। मकान मालिक का पंखा है उसी का बिल आएगा और उसकी की टेंशन है । छोड़ और तू चल अब कोचिंग पर ।"

    तुम तो मेरे साथ वापस नहीं आये थे लेकिन तब मैं वापस आया था और पंखा बंद करके फिर कोचिंग पर पहुँचा था ।

    तुम उस दिन भी नौकर की तरह सोच रहे थे,
    और मैं उस दिन भी मालिक की ही तरह सोच रहा था..

    "सारा खेल सोच का है मेरे भाई ।"

    अगर आपको भी मालिक बनना है तो पहले मालिक की तरह सोचना सीखो ।

    "कर दिखाओ कुछ ऐसा.. की दुनिया करना चाहे आपके जैसा ।"

    तो चलिए ठीक है इसी के साथ बात को खत्म करते हुए आप सभी से विनती करते हैं के इस पोस्ट और ऐसी ही तमाम जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में हमारी मदद करें ।

    अगर आप चाहे तो हमें नीचे दिए गए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सब्सक्राइब या फॉलो भी कर सकते हैं जहाँ हम हिंदी और इंग्लिश भाषा में...

    इन सभी से संबंधित जानकारी भी देते रहते हैं। ( हिंदी और अंग्रेजी भाषा में )

    पोस्ट को पढ़ने के लिए, आप सभी के इतने सपोर्ट और प्यार के लिए, Bharat TWG ( The World Guru ) / भारत TWG ( द विश्व गुरु ) की तरफ से आपको दिल से धन्यवाद ।

    0 Comments