दाढ़ी-मूछ के सफेद बालों को काला करने के घरेलु उपाय [ Home Remedy to Darken the White Hair of Beard-Mustache ]
जैसे कि आप जानते हैं के उम्र बढ़ने के साथ-साथ दाढ़ी-मूछ के बालो का सफेद होना एक आम बात है । लेकिन आज-काल बहौत ही काम उम्र में लड़को को सफेद दाढ़ी-मूछ की समस्या से शर्मिंदा होना पड़ता है । हालांकि इसमें कोई शर्मिंदगी की बात है नहीं पर ये दिमाग उस हिसाब से सोच नहीं पता ।
दाढ़ी-मूछों के बालों को छुपाया भी नहीं जा सकता तो इसलिए आपको इन्हें काल करना पड़ता है या क्लीन शेव करवानी पड़ती है ।
कुछ लोग दाढ़ी-मूछ के बालों को रंगने के लिए तेल, कलर डाई और दवाइयों का प्रयोग भी करते हैं । लेकिन उनसे भी उन्हें कुछ खास परिणाम नहीं मिलता ।
परंतु हमारे आयुर्वेद में इसके लिए भी घरेलू उपाय और देसी नुस्खे हैं जो दाढ़ी-मूछ के बालों की सफेदी से आपको आसानी से छुटकारा दिला सकते हैं ।
लेकिन उसके लिए ज़रूरी है के आप अपने आयुर्वेद के ज्ञान पर भरोसा बनाये रखें ।
तो आइए जानते हैं के प्राकृतिक तरीके से सफ़ेद दाढ़ी-मूछ के बालो को काला कैसे करें ।
सफ़ेद दाढ़ी-मूंछ के बालो को काला करने के कुछ घरेलु उपाय :-
प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाने से दाढ़ी-मूंछ के बाल काले और घने हो जाते हैं ।
अदरक के रस में शहद मिलाकर दाढ़ी-मूछों के बालों पर लगाने से सफ़ेद बाल काले होते हैं ।
मसूर की दाल में आलू का रस मिलाकर दाढ़ी-मूछ के बालों पर लगाने से बाल काले होते हैं ।
नारियल तेल में दही मिलाकर लगाने से दाढ़ी-मूंछ के बालों की सफेदी कम हो जाती है ।
दही के साथ टमाटर पीस लें । इसमें नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाढ़ी-मूछ के बाल काले रहते हैं ।
पुदीने को पीसकर गुलाब जल में मिला लें । इसे लगाने से दाढ़ी-मूछ के बालों का कालापन बना रहता है ।
कोई भी एक नुस्खा इस्तेमाल करके देखिए । या फिर एक-एक करके सभी भी करके देख सकते हैं । और जिससे आपको फायदा पहुँचे उसे आगे के लिए हमेशा बनाये रखिये ।
तो चलिए ठीक है इसी के साथ बात को खत्म करते हुए आप सभी से विनती करते हैं के इस पोस्ट और ऐसी ही तमाम जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में हमारी मदद करें ।
अगर आप चाहे तो हमें नीचे दिए गए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सब्सक्राइब या फॉलो भी कर सकते हैं जहाँ हम हिंदी और इंग्लिश भाषा में...
इन सभी से संबंधित जानकारी भी देते रहते हैं। ( हिंदी और अंग्रेजी भाषा में )
![दाढ़ी-मूछ के सफेद बालों को काला करने के घरेलु उपाय [ Home Remedy to Darken the White Hair of Beard-Mustache ] दाढ़ी-मूछ के सफेद बालों को काला करने के घरेलु उपाय [ Home Remedy to Darken the White Hair of Beard-Mustache ]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhhYbcNdVBz7SQLQepQ4It7Qi8zbygdLUtrc3vQQgkYVYliSyNZwNTWfdS7FTnLOmv0fJpLAxNqGS8o4Gcas4fsSNQwHYG0VZvYYl1pDNHStlkAtGuwf51ey3H9D61L0pKK92V4HtmWYIJL/s640/SAFED+DAADHI+MOOCH+KO+KAALA+KARNE+KA+GHARELU+NUSKHA+HOME+REMEDIES.jpg)


0 Comments